प्रभात इंडिया न्यूज़/लौरिया (प्रियतम कुमार)| लौरिया पुलिस ने हरीनगर पुलिस के सहयोग से जोगिया के एक युवक को पॉस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। इस बाबत इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि थानाक्षेत्र के देऊरवा की एक नाबालिग छात्रा के साथ विद्यालय जाने के क्रम में युवक द्वारा छेड़खानी किया जा रहा था। बच्ची के पिता द्वारा समझाने के बावजूद युवक नही मान रहा था। रामनगर के जोगिया का युवक लौरिया थानाक्षेत्र में आकर परेशान करता था। इधर छात्रा के पिता ने उसके विरुद्ध स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी, जहां पुलिस ने हरीनगर पुलिस के सहयोग से विकास कुमार युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।