स्वीप गतिविधि को तीव्र गति से करें क्रियान्वित, सेल्फी प्वाइंट आदि के माध्यम से मतदाताओं को करें जागरूक एवं प्रेरित।
मतदान में युवा निर्वाचकों, छात्र एवं छात्राओं की शत-प्रतिशत सहभागिता हेतु डिग्री एवं टेक्निकल कॉलेजों में चलाएं कैम्पेन।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी कोषांगों की समीक्षा बैठक सम्पन्न।
प्रभात इंडिया न्यूज़/बेतिया (सोनू भारद्वाज)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में कम्युनिकेशन प्लान की महत्वपूर्ण भूमिका है। कम्युनिकेशन प्लान में अंकित नाम, पदनाम एवं मोबाईल नंबर का वेरिफिकेशन अविलंब करा लें ताकि सुगमतापूर्वक कार्यों को निष्पादित कराया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि जिलास्तरीय कंट्रोल रूम की सहायता लेकर कम्युनिकेशन प्लान का वेरिफिकेशन कराना सुनिश्चित किया जाय। जिला निर्वाचन पदाधिकारी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर गठित विभिन्न कोषांगों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
बैठक में कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग, परिवहन कोषांग, ईवीएम/वीवी-पैट-सह-ई एम एस कोषांग, बज्रगृह एवं मतगणना कोषांग, आदर्श आचार संहिता-सह-विधि व्यवस्था कोषांग, मीडिया/एमसीएमसी कोषांग, व्यय लेखा कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मतपत्र/डमी बैलेट/पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग, कम्युनिकेशन प्लान, जिला नियंत्रण कक्ष, हेल्प लाइन कोषांग, स्वीप कोषांग सहित सभी कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा की गई।
उन्होंने कहा कि कोषांगों के वरीय अधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी अपने-अपने कोषांगों के कार्यों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए ससमय निष्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे। अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों को एक्टिव रखेंगे। तत्परतापूर्वक निर्वाचन कार्य को निष्पादित कराएंगे। कोषांग द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रत्येक दिन समीक्षा करेंगे।
उन्होंने निर्देश दिया कि प्रेक्षक कोषांग के वरीय एवं नोडल अधिकारी ससमय सभी व्यवस्थाएं अपडेट कर लेंगे। प्रेक्षक महोदय के आवासन, भोजन, सुरक्षा प्रबंध, टेलीफोन, फैक्स, कम्प्यूटर, इंटरनेट, टीवी, सीम कार्ड आदि की व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण कर लेंगे। इसके साथ ही प्रेक्षक महोदय के लिए संपर्क पदाधिकारी एवं कम्प्यूटर संचालित करने हेतु ऑपरेटर की भी व्यवस्था सुनिश्चित कर लेंगे।
उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में शत-प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसे सुनिश्चित कराना है। इस हेतु स्वीप गतिविधि को तेजी के साथ क्रियान्वित किया जाय। मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए रोस्टर वाइज जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि युवा निर्वाचकों, छात्र एवं छात्राओं की मतदान में सहभागिता हेतु डिग्री एवं टेक्निकल कॉलेजों में कैम्पेन चलाया जाय। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि रोस्टर के अनुरूप डिग्री एवं टेक्निकल कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम संचालित कराना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने निर्देश दिया कि जिलास्तरीय कंट्रोल रूम में सभी व्यवस्थाएं अपडेट कर ली जाय। नाम निर्देशन के कार्यों के सुचारू संचालन के लिए ससमय सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाय। इस हेतु अभ्यर्थियों के लिए एक चेकलिस्ट तैयार कर लिया जाय। साथ ही हेल्प डेस्क का भी निर्माण करा लिया जाय।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, प्रतिभा रानी, अपर समाहर्त्ता, राजीव कुमार सहित सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।