(नड्डा भैरोगंज पंचायत में शिविर में उमड़ी भीड़)
प्रभात इंडिया न्यूज संवाददाता बगहा से (समीउल्लाह क़ासमी) बिहार राज्य बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के निर्देश के आलोक में चलाए जा रहे मोबाइल जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड बगहा एक अंतर्गत नडा भैरोगंज पंचायत में एचआईवी जांच शिविर का आयोजन किया गया उक्त जानकारी और मंडली अस्पताल के एड्स विभाग के परामर्शीय रमेश रंजन सिंह ने दी उन्होंने बताया कि जांच शिविर को लेकर पूर्व में ही पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों को सूचना अवगत कराया गया था जिसको लेकर सुबह से ही शिविर में महिला एवं पुरुषों की जांच को लेकर भीड़ उमड़ी रही उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दोपहर बाद तक 400 लोगों की स्वास्थ्य जांच किया जा चुका था वही खबर प्रेषण तक जांच जारी रहा . उन्होंने बताया कि जांच शिविर में सी एच ओ शिवशरण प्रसाद धर्मवीर कुमार कृपा शंकर सुनीता कुमारी आशा फैंसी लेटर रीमा देवी आशा देवी मानती देवी रेखा देवी आदि मौजूद रहे,