प्रभात इंडिया न्यूज़/लौरिया (प्रियतम कुमार)| लौरिया बेतिया मुख्य सड़क में राहत पेट्रोल पंप से आगे एक पान के दुकान से लौरिया पुलिस ने 5 लीटर 400 सौ 60 एम एल विदेशी शराब बरामद की है। इस संबंध में लौरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पान दुकानदार शराब कारोबार कर रहा है। सूचना के सत्यापन हेतु गस्ती दल को भेजा गया। पुलिस गाड़ी को देखकर अपने पान दुकान के सामने शराब कारोबारी शिव कुमार अंग्रेजी शराब फेंककर भाग गया। शराब को जप्त कर थाना लाया गया तथा शराब कारोबारी शिव कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की जा रही है।