रमजान पाक और मुबारक महीने के साथ इबादत का महीना है।
प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा (समीउल्लाह क़ासमी) सोमवार को रमजान का चांद नजर आते ही सभी रोजेदारों के चेहरे पर रौनक दिखने लगी साथ ही साथ सभी मस्जिदों में लोगों ने नमाज के साथ साथ 20 रेकात तरावीह की भी नमाज अदा करते रोजेदारों को देखा गया।जिस से सभी इबादतगाहों और मस्जिदों में चारों तरफ रौनकें दिखने लगी हैं।गौर तलब हो की रमजान अल्लाह का मुबारक महीना है इस महीने में सभी रोजेदार रमजानुल मुबारक महीने का लगातार एक महीने रोजा रखते हैं और रातों में जागकर अपनी अपनी मस्जिदों और इबादतगाहों में 20 रिकात तरावीह की नमाज भी अदा करते हैं।उक्त बातें नरवल बोरवल शहिदिय मस्जिद के इमाम हाफिज अब्दुल राजिक ने कही उन्हों ने कहा कि रमजान का महीना साल में एक बार आता है जिसमे मुस्लिम समुदाय के लोग इस महीने में लगातार एक महीने रातों को जागकर इबादत करते हैं और दिन में रोजा रखते हैं यह महीना मुस्तकिल इबादत और अल्लाह को राजी करने का महीना है। इस महीने में अल्लाह रोजेदारों के रिज्क को बढ़ा देता है बात चीत के दौरान कारी अब्दुल राजिक ने बताया कि हर मुसलमान को चाहिए कि इस महीने की कद्र करे और पूरे महीने रातों को जागकर इबादत करे साथ ही रमजान के महीने का रोजा रखे।