धनहा थाना क्षेत्र के गौतम बुद्ध सेतु चेक पोस्ट का मामला।
प्रभात इंडिया न्यूज स्टेट एडिटर पिंटू कुमार रौनियार। पुलिस जिला बगहा अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गौतम बुद्ध सेतु चेक पोस्ट पर सीमावर्ती उत्तरप्रदेश से पिकअप वैन में अंडा के गत्ते के बीच 11 .25 लीटर अंग्रेजी शराब छुपाकर मोतिहारी जिला लाया जा रहा था जिसको पुलिस ने सघन जांच के दौरान बरामद कर लिया है. वही पुलिस ने मौके से पिकप समेत चालक को भी धर दबोचा है . उक्त जानकारी धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने दी .उन्होंने बताया कि वही दूसरी ओर पुलिस ने जांच के क्रम में उतर प्रदेश से व्यवसाय के लिए पिकप वैन से लाए जा रहे 12 सौ लीटर शराब को भी जप्त कर लिया है.थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में थाना मे अलग अलग कांड अंकित कर पुलिस अग्रेतर कार्यवाई में जुटी है .उन्होंने बताया कि
पीकअप से 11.25 लीटर जप्त अंग्रेजी शराब में फ्रूटी एंव ऑफिसर चवाइस 180 एमएल का 11 .25 लीटर कुल शराब जप्त किया गया है .उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश के आलोक में आसान लोकसभा चुनाव के साथ होली पर्व को देखते हुए थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थाना के साथ-साथ सीमावर्ती पुलिस चेक पोस्ट पर लगातार सघन वाहन जा चलाया जा रहा है साथ ही शराब व शराब तस्करो पर पैनी नजर रखा जा रहा है ताकि क्षेत्र में होली पर्व पर शराब का भंडारण व तस्करी पर रोक लगाया जा सके ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाया जा सके .