प्रभात इंडिया न्यूज़/लौरिया (प्रियतम कुमार)| प्रखंड के दनियाल परसौना पंचायत के पिपरा गांव में मंगलवार की सुबह करीब दस बजे ट्रैक्टर की ठोकर से तेरह माह की बच्ची की मौत हो गई। परिजन शव को लेकर लौरिया अस्पताल पहुंचे जहां लौरिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया। इस सम्बंध मे मृतक के नाना पिपरा निवासी हस्मुदीन खां ने बताया कि मेरे बेटी शमां परवीन की शादी गांव में ही अजीम खां के साथ हुई है। उसके पिता करीब चार वर्ष से दुब़ई रहते है। जिस कारण शमा मेरे घर पर ही रहती है। मंगलवार की सुबह मेरी नतिनी सानिया अपने दरवाजे पर खेल रही थी। खेलते खेलते सडक पर चली गई। तभी एक ट्रैक्टर जिस पर सरसो लदा हुआ था ठोकर मारकर भाग गया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतू बेतिया भेज दिया गया है। परिजनो द्वारा अभी कोई आवेदन नही मिला है आवेदन मिलते ही अग्रेतर कारवाई की जायेगी।