प्रभात इंडिया न्यूज़/लौरिया प्रियतम कुमार
लौरिया (प्रियतम कुमार)| प्रखंड के सभी पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के आलोक में सोमवार के दिन लौरिया के बरवा शेख टोली राजकीय प्राथमिक विद्यालय उर्दू में बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली। रैली के माध्यम से लोगो को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। प्रभातफेरी में विद्यालयों के शिक्षकों सहित छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकालकर विभिन्न प्रकार के नारों जैसे “अपनी ही सरकार है, मत देना अधिकार है। देश के मतदाता है, वोट देना आता है। सबका यह अरमान है, करना सब मतदान है। के साथ गांव टोला सहित पोषक क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। वही राजकीय प्राथमिक विद्यालय उर्दू के प्रधान शिक्षक भरत बैठा ने बताया कि विद्यालय परिसर से शिक्षकों व छात्र छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी कर रैली निकाली गई। जो विद्यालय के पोषक क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो को मतदान करने को लेकर जागरूक किया गया। मौके पर शिक्षक अर्चना मिश्रा, सहाबुद्दीन अंसारी, अनिकेत शर्मा, खुशबू नेशा, छात्र सफरे आलम कैफ आलम, तौहीद आलम, उजाला खातून सहित विद्यालय के सभी छात्र व छात्राएं शामिल रहे।