प्रभात इण्डिया न्यूज़/बेतिया राणा प्रताप गुप्ता 

मातृ शिशु पोषण अभियान के तहत इरकॉन इंटरनेशनल की ओर से जागरूकता सह किट्स वितरण शिविर का किया गया आयोजन, 

नगर निगम क्षेत्र के बरवत सेना प्लस टू स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का रेलवे से संबद्ध संगठन “प्रवाह” के द्वारा किया गया आयोजन,

इरकॉन के निदेशक दीपेंद्र सर्राफ को सामूहिक रूप से सम्मानित करते नगर निगम के पार्षद 

बेतिया:नगर निगम क्षेत्र के बरवत सेना प्लस टू स्कूल के प्रांगण में रविवार को मातृ शिशु पोषण अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। रेलवे के अनुसंगी इरकॉन इंटरनेशनल से संबद्ध संगठन “प्रवाह” के द्वारा आयोजित जागरूकता सह गर्भवती माताओं के लिए उपयोगी किट्स वितरण मुख्य अतिथि इरकॉन के निदेशक दीपेंद्र सर्राफ के द्वारा समारोह का विधिवत उद्घाटन किया गया। शिविर का उद्घाटन करने के बाद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ ने कहा कि सशक्त भारत के नव निर्माण के लिए हमारी केंद्र सरकार द्वारा संचालित ‘मातृ शिशु पोषण के संवर्द्धन अभियान’ को सफल बनाना सबसे अनिवार्य है। विशेष कर गरीब और कमजोर वर्ग की महिलाओं के गर्भ धारण करने के दौरान गर्भस्थ शिशु के साथ संबंधित माताओं को पोषणयुक्त आहार नहीं मिल पाने से जच्चा और बच्चा दोनों ही कुपोषण के शिकार हो जाते हैं। समारोह में शामिल करीब दर्जनभर नगर पार्षदगण का आह्वान करते हुए निदेशक श्री सर्राफ ने कहा कि हमारी सरकार में सुविधा और संसाधन की कोई कमी नहीं है। आप सबसे निवेदन है कि इसके सही सदुपयोग में अपने समाज के लोगों की मदद के हमारे अभियान में सहभागी बने उन्होंने यह भी कहा की इस पोषण कार्यक्रम से पूर्व हमने अपने संस्थान के माध्यम से बेतिया नगर निगम और समीपवर्ती मझौलिया अंचल के भी दर्जनों सरकारी स्कूलों को कम्प्यूटर की पढ़ाई के लिए इरकॉन की ओर से लाखों का संसाधन मुहैया कराया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष धनरंजन कुशवाहा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार योजना के तहत प्रत्येक गरीब को पांच साल तक पांच पांच किलो मुफ्त राशन नियमित रूप से दे रही है। अब हमारी सरकार ने पांच किलो अनाज मुफ्त में पा रहे देश भर के करोड़ों गरीबों को पूरे परिवार के साथ पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करके गरीबों को मदद पहुंचाने का बड़ा काम किया है। इसके लिए भी वार्ड वार आयुष्मान भारत योजना का कार्ड निःशुल्क बन रहा है।

शिविर के संयोजक रहे ‘प्रवाह’ के अधिकारी प्रवीण भारद्वाज ने बताया कि इस प्रकार का शिविर नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में आयोजित करने का निर्देश हमारे निदेशक दीपेंद्र सर्राफ के द्वारा दिया गया है। शिविर का संचालन युवा अधिवक्ता राहुल चतुर्वेदी सह मंडल अध्यक्ष भाजपा के द्वारा किया गया। शिविर में बेतिया नगर पार्षद कुणाल राज सर्राफ,समाजसेवी सह नगर पार्षद मदन प्रसाद गुप्ता,नवनीत कुमार,नंदलाल प्रसाद, अमर यादव, सोनेलाल गुप्ता आदि की सहभागिता विशेष तौर पर उल्लेखनीय है।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!