प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा
बगहा (समीउल्लाह क़ासमी) सोमवार की दोपहर शहर के बगहा दो स्थित मीना बाजार में रास्ते की विवाद को लेकर दो दुकानदार आपस में भिड़े और आपसी झड़प मारपीट में तब्दील हो गई जिसमे तीन लोग जख्मी हो गए.स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद मामले को शांत कराया गया. वही घायलों को स्थानीय लोगों की सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया . जहा चिकित्सक डॉ के बी एन सिंह ने घायलों की प्राथमिक उपचार किया और बताया कि इलाज के बाद सभी घायल खतरे से बाहर है.
चिकित्सक ने बताया की घायलों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मिर्जा टोला मोहल्ला निवासी अकबर अली के 28 वर्षीय पुत्र जावेद अली व आसिफ अली एवम पटखौली थाना क्षेत्र के डुमवलिया मोहल्ला निवासी खुर्शीद मियां के रूप में की गई .वही घटना की सूचना मिलते ही पटखौली थाना पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है .