प्रभात इंडिया न्यूज़/दुर्गेश कुमार गुप्ता

मंगलवार को भितहा बीडीओ मनोज कुमार पंडीत के द्वारा प्रखंड मुख्यालय से राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक 10+2 विधालय बिनही के छात्र छात्राओं के साथ साइकिल से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी जिसमें विभिन्न श्लोगनो के माध्यम से जागरूक किया गया जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न श्लोगनो के द्वारा नारा लगाते हुए छोटी बिनही से होते हुए बिनही कचहरी तथा हथुअहवा चौक होते हुए उत्तर प्रदेश बिहार सीमा के नौगांव बिनही चेक पोस्ट तक जागरूकता रैली निकाली गयी।जिसमें बच्चों के द्वारा नारा लगाया गया कि–

जो बांटे दारू,साड़ी,नोट।

 उसको कभी न देंगे वोट।।

हर जागरूक मतदाता।

भारत भाग्य विधाता।।

बहकावे में कभी न आना।

सोच समझकर बटन दबाना।।

छोड़ के घर के सारे काम

पहले चले करें मतदान

अपनी ताकत को पहचान

चलो करें हम सब मतदान।

विश्व में सबसे हो आगे 

अपना भारत देश महान।।

भेदभाव को छोड़ चले। सबसे रिस्ता जोड़ चले।

वक्त जागरण कि आइ

चन्द्रा अपनी छोड़ चले।।

आदि श्लोगनो के माध्यम से नारा लगाते हुए स्कुली छात्र छात्राओं और शिक्षिको द्वारा नारा लगाते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया। बीडीओ श्री पंडीत ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में जिला निर्वाचन के आदेश के आलोक में जागरूकता रैली निकाली गयी जो विभिन्न गांवों सहीत चौक चौराहों का भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!