प्रभात इंडिया न्यूज़ भितहा/प्रभुनाथ यादव
भितहा पुलिस ने भारी मात्रा में यूपी निर्मित देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया।जिसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार को संध्या गस्ती के दौरान छापेमारी क्रम में बिनही चेकपोस्ट से 675 पैक यूपी निर्मित बंटी बबली देशी शराब कुल मात्रा 135 लीटर के साथ राजकुमार डोम पिता हरि डोम ग्राम रुपही यादव टोला,थाना भितहा,जिला पश्चिम चंपारण को गिरफ्तार किया गया। जिसमें गिरफ्तार कारोबारी एवं अन्य नामजद के विरुद्ध कांड संख्या 26/24 कायम कर गिरफ्तार अभियुक्त को बगहा कोर्ट भेजा गया।