आशन्न लोकसभा व होली पर्व पर पुलिस की बढ़ी चौकसी
प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा (समीउल्लाह क़ासमी)होली पर्व ज्यो ज्यो नजदीक आ रहा है . पुलिस की चौकसी तेज हो गई है .पुलिस चेक पोस्ट समेत थाना क्षेत्रो मे शराब तस्कर व शराब कारोबारियों समेत संदिग्धों पर पैनी नजर रखते हुए लगातार सघन वाहन जांच चलाया जा रहा है ताकि क्षेत्र में विधि व्यवस्था के साथ शांति बनी रहे इसी क्रम में यातायात पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 28000 रुपए की राजस्व की वसूली किया है जबकि रामनगर थाना की पुलिस ने 4000 रुपए , धनहा थाना की पुलिस ने 6000 हजार रुपए , पटखौली थाना की पुलिस ने 4000 रुपए एवम चौतरवा थाना की पुलिस ने 9000 हजार रुपए की राजस्व की वसूली किया है उक्त जानकारी देते हुए एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी .उन्होंने बताया कि पुलिस जिला अंतर्गत सभी थाना अध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है .कि थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दीवा , संध्या एवं रात्रि गस्ती के साथ थाना क्षेत्र में प्रवेश करने वाले छोटे-बड़े वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर पहली नजर बनाए रखें .साथ ही वाहन जांच कर तलाशी लेते हुए यातायात नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया है .इसके साथ ही यातायात थाना की पुलिस के साथ अन्य थाना पुलिस द्वारा वाहन जांच में कल 51000 हजार रुपए की राजस्व की वसूली की गई है .