प्रभात इंडिया न्यूज़/बेतिया सोनू भारद्वाज 

बेतिया (सोनू भारद्वाज )बिहार राज्य महिला समाज पं चम्पारण इकाई की ओर से बेतिया जगजीवन नगर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता आरती एवं लक्की ने संयुक्त रुप से किया, इस विचार गोष्ठी में वर्तमान समय के राजनीति में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा की गई तथा सभी वक्ताओं ने आज के समय में समाज में नफरत की राजनीति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे महिला एवं महिला आंदोलन के लिए घातक बताया, आधी अबादी को आज में समाज में उचित स्थान नहीं मिल पा रहा है, बहुसंख्यक वाद का उन्माद पैदा कर महिलाओं के हक एव़ अधिकार को कुचला जा रहा है, महिलाओं को इस बहुसंख्यक वाद के राजनीति की साजिश को समझने की जरूरत है तथा महिलाओं को इस राजनीति से बचते हुए अपने मान सम्मान के साथ साथ समाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक पहचान के लिए जाति धर्म से उपर उठ कर एकजुट होने तथा संघर्ष तेज करने की जरूरत है, आज महिलाओं को महंगाई, बेरोजगारी के मार के साथ साथ उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, कार्य स्थल पर होने वाले मानसिक उत्पीड़न को झेलना पड़ रहा है, महिलाओं में शिक्षा एवं स्वास्थ्य का स्तर भी नीचा है, विभिन्न क्षेत्रों में लगी कामकाजी महिलाओं को भी उनका उचित मजदूरी एवं प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रहा है,

विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए एटक नेता ओम प्रकाश क्रांति ने महिला दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संक्षिप्त इतिहास को प्रस्तुत किया तथा महिलाओं को संगठित होकर प्रभावी राजनीति का हिस्सा बनने का आह्वान किया

गोष्ठी को गायत्री देवी, संगीता देवी, सीमा देवी, प्रेम शील देवी, सोनी कुमारी, लाईची देवी, पूजा देवी, सीमा कुमारी, बबीता देवी, उषा देवी, उर्मिला, आदि ने अपने विचार रखे

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!