प्रभात इंडिया न्यूज़/नरकटियागंज
नरकटियागंज (गुलाम साविर) श्री गोपाला ब्रह्म स्थान पूजा समिति के तत्वाधान में श्री राम जानकी मंदिर पोखरा चौक से शिवपार्वती विवाह की मनोरम झांकी और शोभायात्रा निकाली गई। श्री गोपाला ब्रह्म स्थान के अध्यक्ष नगर के समाजसेवी वर्मा प्रसाद ने बताया कि यह शोभा यात्रा पोखरा चौक से भगवती सिनेमा रोड, मुखिया जी चौक,आर्य समाज रोड से होते हुए मुख्य मार्ग से होकर श्री गोपाला ब्रह्म स्थान परिसर में पहुंची। तत्पश्चात वहां नरकटियागंज प्रखंड के रखही पंचायत के ग्राम ननकार निवासी राजू साह की पुत्री रीमा कुमारी और कुकुरा पंचायत के ओदरवा निवासी सुदर्शन साह के पुत्र लालबाबु साह से विवाह संपन्न हुआ। इस विवाह में वर और कन्या को जनसहयोग से विवाह संबंधी उपहार दिया गया। सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि श्री गोपाला ब्रह्म स्थान परिसर में स्थित शिव मंदिर में 55 लीटर गाय के दूध 55 लीटर गंगा जल और 55 लीटर गन्ना के रस से शिव लिंग पर रुद्र भिषेक पुरोहित नंदलाल दुबे के नेतृत्व में किया गया। इस बार फिर शिव पार्वती के मूर्त रूप में आयुष्मान और पीहू के सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अवध किशोर सिन्हा,बुधन यादव,सोनू पटेल,अर्जुन कुमार, प्रिंस कुमार, ददन कुमार,चंदन कुमार,विकी कुमार यादव आदि का सहयोग रहा।