प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा
दंगल में बिहार समेत यूपी नेपाल व माधप्रदेस के महिला व पुरुष पहलवानों दिखाई कसरत
बगहा (समीउल्लाह क़ासमी) महाशिवरात्रि के उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के नारायणापुर मोहल्ला स्थित शिव मंदिर परिसर में भब्य कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया बतौर अतिथि बगहा विधायक राम सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता वैभव मिश्रा उर्फ राजू मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काट व दो पहलवानों को हाथ मिलाकर दंगल का उद्घाटन किया बता दे कि मुहल्लावासी व बगहावासियों के सहयोग से प्रत्येक वर्ष दंगल का आयोजन किया जाता आ रहा है. इस वर्ष दंगल में बिहार समेत यूपी ,नेपाल , मध्यप्रदेश से महिला व पुरुष दर्जन पहलवानों ने हिस्सा लिया. दंगल का रेफरी के रूप में दीपक यादव के मार्गदर्शन में पहलवानों ने अपना अपना कसरत दिखाया . जिसमें क्रमश गुड्डू कुमार यूपी कुशीनगर , रोहित कुमार रत्नमाला का जोड़ बराबरी हुआ . सुमंत दास हनुमान गढ़ी यूपी अयोध्या व चंचल पहलवान मध्यप्रदेस की जोड़ी में अयोध्या के सुमंत दास जीत हासिल किया.संदीप पहलवान बगहा व संदीप पहलवान गाजीपुर की जोड़ी में गाजीपुर के पहलवान ने जीत हासिल किया.सुजीत सिंह माधवपुर व कुमकुम पहलवान के जोड़ी बराबर रही .दीपक कुमार रत्नमाला व गोलू पहलवान बोधिछापर यूपी के जोड़ी बराबर हुआ वही महिला पहलवान मधु कुमारी यूपी गोरखपुर व नेहा पहलवान यूपी बनारस के जोड़ी में गोरखपुर के मधु ने नेहा को पराजित कर जीत हासिल किया.रीमा पटना व साक्षी पहलवान यूपी बनारस के जोड़ी में बनारस के साक्षी ने जीत हासिल किया.खुशी पहलवान गोरखपुर व गुड़िया पहलवान हरियाणा की जोड़ बराबर रही.गोबधन दास अयोध्या व हलचल पहलवान बनारस के जोड़ी में अयोध्या के गोवर्धन ने जीत हासिल किया है वही खबर प्रेषण तक कुश्ती दंगल जारी रहा बता दे कि दंगल देखने के लिए बगहा समेत ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे . प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटखौली थाना की पुलिस मौजूद रही वहीं दंगल के कार्यकर्ता विधि व्यवस्था में मुस्तैद दिखे मौके पर छोटेलाल दास आलोक कुमार पांडे महंत यादव नागेंद्र सिंह भोला यादव समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता नागरिक मौजूद रहे .