प्रभात इंडिया न्यूज़/पश्चिम चम्पारण बेतिया
बेतिया (सोनू भारद्वाज)प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, बेतिया के द्वारा रसोई घर से शिव ध्वजारोहण करने के पश्चात रिलायंस पेट्रोल पंप के पास शिव ध्वजारोहण करते हुई शोभा यात्रा प्रारंभ किया गया।
शोभा यात्रा में परमात्मा शिव को श्री राम और राम भक्त हनुमान को ध्यान करते हुए दिखलाया गया है शोभायात्रा इस बात को सूचित करता है संसार में सभी धर्म का पिता एक परमात्मा शिव है परमात्मा शिव का आध्यात्मिक अर्थ कल्याणकारी है वर्तमान समय भारत भूमि पर परमात्मा शिव को अवतरित हुए 88 वर्ष हो चुके हैं परमात्मा शिव प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा वर्तमान समय 160 देशों में समाज के विभिन्न धर्मों की सेवाय की जा रही है परमात्मा शिव वर्तमान समय स्वयं की पहचान, परमात्मा का सत्य परिचय, वर्ल्ड ड्रामा का रहस्य, और राजयोग मेडिटेशन के द्वारा परमात्मा शिव से विभिन्न संबंधों का अनुभव इस विद्यालय के द्वारा दिया जा रहा है, जिससे लोगों के अंदर नैतिक मूल्यों का विकास, शारीरिक स्वास्थ्य, निरोगी काया, प्राप्त हो रहा है शोभा यात्रा में लगभग 300 भाई बहनों की सम्मिलित होकर परमात्मा के कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया शोभा यात्रा स्टेशन चौक होते हुए कलेक्ट्रेट होते हुए जनता सिनेमा होते हुए संतोषी मां की तरफ से गुलाब बाग होती हुई लाल बाजार जंगी मस्जिद हॉस्पिटल रोड कोतवाली चौक होते हुए घसियार पट्टी रामलीला मैदान तक यात्रा को विराम दिया गया ।
बेतिया शहर वासी इस शोभा यात्रा का बहुत हरसो उल्लास के साथ यात्रा का आनंद लिए।