प्रभात इण्डिया न्यूज़/बगहा
बगहा (समीउल्लाह क़ासमी)। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देखते हुए पुलिस जिला बगहा अंतर्गत लगातार थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को देखते हुए सघन वाहन जांच चलाया जा रहा है ताकि क्षेत्र में विधि व्यवस्था के साथ शांति बनी रहे इसी क्रम में गुरुवार को यातायात पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 4000 रुपए की राजस्व की वसूली किया है जबकि रामनगर थाना की पुलिस ने 20000 रुपए , धनहा थाना की पुलिस ने 7000 हजार रुपए , पटखौली थाना की पुलिस ने 6000 रुपए ,बगहा थाना पुलिस ने 3000 हजार रुपए एवम चौतरवा थाना की पुलिस ने 2000 हजार रुपए की राजस्व की वसूली किया है उक्त जानकारी देते हुए एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी .उन्होंने बताया कि पुलिस जिला अंतर्गत सभी थाना अध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है . कि थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दीवा , संध्या एवं रात्रि गस्ती के साथ थाना क्षेत्र में प्रवेश करने वाले छोटे-बड़े वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर पहली नजर बनाए रखें साथ ही वाहन जांच कर तलाशी लेते हुए यातायात नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया है .इसके साथ ही यातायात थाना की पुलिस के साथ अन्य थाना पुलिस द्वारा वाहन जांच में कल 42000 हजार रुपए की राजस्व की वसूली की गई है .