प्रभात इंडिया न्यूज प्रमंडल एडिटर बेतिया (सोनू भारद्वाज)आल इंडिया स्टुडेंट्स फेडरेशन ए आई एस एफ की जिला कमिटी की बैठक बेतिया बलिराम भवन के सभागार में नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, बैठक में जिला संयोजक लक्की कुमारी ने कार्य प्रतिवेदन पेश करते हुए कहा कि विगत दिनों शिक्षा बचाने तथा एम जे के कालेज के उर्दू विभाग के अध्यापक द्वारा छात्रा के साथ किये गये दुर्व्यवहार पर अभी तक कार्यवाही नहीं करने पर खेद व्यक्त किया गया साथ ही जिला के विभिन्न कालेजों में एडमिशन एवं फार्म भरने के नाम पर अवैध वसूली का विरोध करने का निर्णय लिया गया साथ ही कालेज स्कूल के समय में कोचिंग टियूशन पर रोक लगाने कालेज स्कूल में वर्ग संचालन नियमित करने कालेजों में विषयवार शिक्षक की व्यवस्था करने, स्कूल कालेज के फी में की जा रही अप्रत्याशित वृद्धि पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने के साथ साथ ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राओं को संगठन से जोड़ने का निर्णय लिया गया, शिक्षा के साम्प्रदायिकरण पर रोक लगाने के लिए भी आंदोलन करने का निर्णय लिया गया, बढती बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त करते हुए रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने की मांग की गई, बैठक में अनुपम कुमारी, रजनी कुमारी, करिश्मा कुमारी, साजिया प्रवीन, आदित्य कुमार मुखिया, राजीव कुमार शर्मा, राज्य परिषद सदस्य साफेसर अली, ईरशाद आलम, आबीद अंसारी ने अपने अपने विचार रखें.