प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया सोनू भारद्वाज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में जहां हिंदी की सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल अपने भजन से पूरा समा बांध दिया जब उन्होंने राम जी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी गाना को गया तो उपस्थित जनसभा में तालिया की गड़गड़ाहट एवं जय श्री राम के नारों के साथ पूरा जनसभा गूंज उठा । वहीं जनसभा में प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने आई महिलाएं भक्ति गीतों पर झूमने को विवश हो गई एक ओर एक भाजपा कार्यकर्ता हनुमान की भेष में पूरे जनसभा में घूमता रहा और जय श्री राम के नारे लगाता रहा, जिसे उपस्थित सभी मीडिया अपने-अपने तरीके से उसे कवरेज कर रहे थे एक महिला अपने सर पर भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का फूल और गड्ढा लिए पूरे जनसभा में घूमती रही , इसी तरह अन्य उपस्थित महिलाएं भगवा वेश धारण कर बार-बार जय श्री राम के नारे और अबकी बार 400 पार कि नारे लगाती रही । वही एक तरफ प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने पहुंचे समाज सेवी पुण्य देव प्रसाद इंजीनियर धर्मेश कुमार मुन्ना पटेल रामकुमार झा सरफुद्दीन अंसारी वीरेंद्र यादव तारा देवी शिवजी मिश्रा अमित कुमार संजय राम गणेश पटेल ध्रुव कुशवाहा जयप्रकाश सिंह कुशवाहा आदि का कहना था मोदी जी देश में काम किए इसमें कोई संदेह नहीं परंतु उनकी पहचान पर चुनाव जितने वाले को परिवर्तन पार्टी कों कर देना ही बेहतर होगा भविष्य के लिए वरना 400 पार संभव नहीं है ।