प्रभात इंडिया न्यूज़/मधुबनी, अजय सिंह चंदेल।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को बाल विकास परियोजना मधुबनी कार्यालय पर आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाला गया। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी सीडीपीओ पूनम कुमारी द्वारा किया गया।
जागरूकता रैली बाल विकास परियोजना कार्यालय से चलकर पुलिस चौकी होते हुए बासी चौक पर पहुँचा। एवं चौक भ्रमण के उपरांत पुनः परियोजना कार्यालय पहुँचा। जागरूकता रैली में सेविकाएं स्लोगन भी पढ़ रही थी।
लोगो को जागरूक करते हुए प्रभारी सीडीपीओ पूनम कुमारी ने बताया कि, रैली के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है कि, अधिक से अधिक संख्या में लोग अपनी मतों का प्रयोग करे। ऊक्त मौके पर पर्यवेक्षिका यास्मीन, शिला गुप्ता, पूनम कुमारी, सेविका, ममता देवी, सरोज द्विवेदी, आशा देवी, विद्यावती देवी, सविता देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।