दर्जन महिलाओ को जागरूक करते हुए निशुल्क दवा व साधन का किया वितरण
प्रभात इंडिया न्यूज़ समीउल्लाह क़ासमी
बगहा (समीउल्लाह क़ासमी) स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में गुरुवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगहा दो में परिवार नियोजन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों महिलाओं ने कैंप में उपस्थित रहकर जनसंख्या स्थिकरण की उद्देश्य से स्वास्थ्य कर्मियों से परामर्श लिया एवं अनचाहा गर्भ रोकथाम के लिए दवा एवं साधन की जानकारी लिया उक्त जानकारी पी एच सी बगहा दो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश सिंह नीरज ने दी उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन कैंप को लाकर एएनएम स्वास्थ्य कर्मी ललिता कुमारी , ममता कुमारी विभा कुमारी ,सोनी कुमारी , रीनाकुमारी आदि के साथ शहरी आशा फैसलेटेटर को कैंप में डीयूटी के लिए लगाया गया है साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि कैंप में पहुंचे महिला दंपतियों को जागरुक करते हुए परिवार नियोजन का उचित सलाह दे और अनचाहे गर्भ रोकथाम को लेकर अस्पताल से मिलने वाली निशुल्क दवा इंजेक्शन एवं साधन का उपयोग करने की सलाह दे, उन्होंने बताया कि कैंप में दंपति महिलाओ को अंतरा इंजेक्शन , माला एन , छाया , व कॉपर टी आदि अस्थाई साधनों को महिलाओ के बीच निशुल्क वितरण किया गया,