जवाहीपुर घाट पर 14 करोड़ की लागत से पुल निर्माण के लिए मिली स्वीकृति ;- विधायक विनय बिहारी।पुल निर्माण हो जाने से 16 किलोमीटर की दुरी कम हो जाएगी।प्रभात इंडिया न्यूज लौरियासे ( प्रियतम कुमार)| बेलवा लखनपुर पंचायत के जवाहीरपुर सिकरहना घाट पर अब लोगों को चचरी पुल के सहारे आवागमन की समस्याओं से निजात मिलने जा रहा है। अब इस घाट पर 14 करोड़ रूपए की लागत से पक्की पुल का निर्माण होने की कवायद शुरू हो गई है। उक्त बातें स्थानीय विधायक विनय बिहारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। विधायक ने बताया कि यहां पुल बन जाने से करीब पांच दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और अब अधिक दूरी के लोगों को इस पुल के रास्ते से आने में समय तो कम लगेगा ही साथ ही साथ बसंतपुर, दुमदुम्वा, सिंहपुर, सतवरिया , साठी आदि पंचायतों के लोगों को करीब 15 से सोलह किलोमीटर दूरी कम तय करना पड़ेगा। विधायक श्री बिहारी ने कहा कि मैं इस पुल निर्माण के लिए विधानसभा में कई बार आवाज उठाया था और सरकार को इस पुल निर्माण के लिए राशि आवंटित करना पड़ा। उन्होंने बताया कि मेरा प्रयास है कि आचार संहिता लागू होने से पहले सिकरहना घाट पर पुल निर्माण के लिए टेंडर जारी हो जाए।
विदित हो कि यदि सिकरहना घाट पर पुल का निर्माण हो जाता है तो प्रखंड के 8 पंचायत के लोगों को यह पुल लाइफ लाइन सेतु का कार्य करेगा। अभी बसंतपुर ,सिंहपुर, साठी, धमौरा , दनियाल परसौना, राम प्रसौना, बहुअरवा आदि पंचायतों के लोगों को 12 से 20 किलोमीटर अधिक दुरी तय कर लौरिया प्रखंड मुख्यालय आना पड़ता है। कुछ लोग साठी के रास्ते गोबरौरा, मटियरिया के रास्ते लौरिया आते हैं तो कुछ लोग चनपटिया के कैथवलिया होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचते हैं। पुल निर्माण हो जाने से इन पंचायतों की दुरी घटकर 5 से 7 किलोमीटर हो जाएगी। पुल निर्माण को हरी झंडी मिलने पर प्रखंडवासियों में काफी खुशी है। मौके पर विधायक के साथ लड्डू सिंह, नवल किशोर सिंह, राहुल कुमार, अनिल राम, प्रियतम कुमार, आजाद, गुड्डू कुमार, सहित कई लोग मौजूद थे।