रंजन कुमार // नरकटियागंज शिकारपुर थाना के सोनासती गाँव के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद हुआ है।मृत युवक की पहचान मंगरहरी गांव निवासी जीउत कुमार के रूप में हुई है। वह मंगरहरी गांव निवासी मदन चौधरी का पुत्र है। सूचना पर पहुँची शिकारपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि सोनासती रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा है।सूचना पर पुलिस अधिकारियों को सदलबल भेजा गया।शव के पॉकेट से मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान की गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का पता चलेगा। मृतक के पिता मदन चौधरी ने बताया कि मंगलवार को उसका पुत्र लद्दाख सत्याग्रह ट्रेन से जाने वाला था। सुबह में दो लोग उसके दरवाजे पर आए और उसे ट्रेन में छोड़ देने की बात कह साथ ले गए।पुत्र के घर से निकल जाने के बाद पुलिस द्वारा मौत की सूचना दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई की जा रही है।