भ्रष्टाचार पर खूब बोले मगर चुनावी भ्रष्टाचार ( इलेक्टोरल बाॅन्ड) पर चुप्पी साधे रहे- विधायक* प्रभात इंडिया न्यूज प्रमंडल एडिटर बेतिया से (सोनू भारद्वाज)बेतिया जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवारवाद पर खूब बोले पर पश्चिम चम्पारण के असली मोदी परिवार सिकारपुर स्टेट, बिलासपुर स्टेट सहित लूटेरे नील हो के बाद अब चीनी मील मालिकों और 1 लाख 37 हजार एकड़ जमीन हडप्पा कर रखने वाले परिवारों ( डी बंद्योपाध्याय आयोग की रिपोर्ट के अनुसार) के बारे में पीएम मोदी जी का मुंह तक नहीं खोला, इतना ही नहीं मोदी के असली परिवार लखिमपुर खीरी में किसानों को कुचलने वाले टेनी मिश्रा, महिला पहलवानों के साथ शारीरिक शोषण करने वाले शशिभूषण सिंह, आदिवासी युवक के चेहरे पर पेशाब करने वाले भाजपाई तक का नाम नहीं लिया, यानि मोदी अपने असली परिवारों के बारे बोला ही नहीं। उक्त बातें भाकपा माले सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं, आगे उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर भी खूब बोले मगर चुनावी भ्रष्टाचार ( इलेक्टोरल बाॅन्ड) पर चुप्पी साधे रहे। जबकि आज तक का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है। सबसे बड़ी बात यह है कि मोदी सरकार ने संविधान के खिलाफ जाकर भ्रष्टाचार करने के लिए कानून बनाया, जिसे सुप्रिम कोर्ट के संविधानपीठ ने खारिज कर दियादिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) को निर्देश दिये थे की वो चुनावी चंदे से संबंधित संपूर्ण जानकारी 6 मार्च 2024 (लोकसभा चुनाव के पूर्व) के पहले सार्वजनिक करते हुए चुनाव आयोग को सौंपे। ताकि मोदी सरकार के भ्रष्टाचार को देश देखें।

वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि 25 मिनट के भाषण में युवाओं का पलायन की बात तो किया मगर पिछले दिनों प्रत्येक साल दो करोड़ रोजगार का वादा भूल गए, आगे विधायक ने कहा कि मोदी ने गांधी, कर्पूरी, जयप्रकाश, लोहिया और आंबेडकर का नाम तो लिये पर लोकतंत्र और संविधान पर मोदी सरकार द्वारा किये जा रहा हमले कि चर्चा तक नहीं किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!