- स्कूल में शिक्षक ने करता था अश्लील हरकत
प्रभात इण्डिया न्यूज़/नरकटियागंज रंजन कुमार
नरकटियागंज शिकारपुर थाना के माल्दा स्कूल में छात्राओं से छेड़खानी के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। आक्रोशित अभिभावक छेड़खानी में शामिल्य शिक्षक सुमित रंजन को खोजते हुए दो शिक्षको की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान प्रधान शिक्षक ने 112 मोबाइल टीम को सूचना दी। सूचना पर स्कूल पहुँची शिकारपुर पुलिस व 112 मोबाइल टीम स्कूल प्रधान शिक्षक समेत एक अन्य शिक्षक को अपने साथ बचाकर साथ ले जाने लगी। इसपर ग्रामीणों ने पुलिस जीप को घेर लिया। इस दौरान शिक्षको को बचा रहे पुलिस अधिकारियों व जवान भी चोटिल हो गए। किन्तु पुलिस अधिकारियों व जवानों ने किसी तरह से शिक्षको को भीड़ के बचाकर स्कूल के कार्यलय में बंद कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि वर्ग कक्ष में उक्त शिक्षक छात्राओं से अश्लील हरकत करता था और प्रधान शिक्षक द्वारा उसे बचाया जाता है। प्रधान शिक्षक भी इस कांड में पूरी तरह संलिप्त है। प्रधान शिक्षक को लेकर इससे पूर्व भी बवाल हो चुका है। शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करा दिया।