- पुलिस अवर निरीक्षक अरुण पासवान ने केस को रफादफा करने के एवज में चौदह हजार रुपए घूस लेते हुये निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया ।
प्रभात इंडिया न्यूज़
रंजन कुमार / जानकारी के अनुसार नालंदा एससी/एसटी थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक अरुण पासवान ने केस को रफादफा करने के एवज में पीड़ित से 40 हजार रुपए की मांग कर रहा था। पीड़ित ने इसकी शिकायत निगरानी से की थी। निगरानी की टीम ने मामले की जांच की तो आरोप को सही पाया। जिसके बाद निगरानी की टीम नालंदा पहुंची और रिश्वतखोर दारोगा को पीड़ित के हाथो माँगी गई राशि में से 14 हजार रुपये देने को कहा जैसे ही आरोपी दारोगा रिश्वत की रकम दे रहा था तभी निगरानी की टीम ने उसे धर दबोचा। आरोपी दारोगा को अरेस्ट करने के बाद निगरानी की टीम उसे अपने साथ पटना ले गई, जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।