रंजन कुमार गौनाहा // गौनाहा प्रखंड मंगलवार को रेलवे स्टेशन के तैयारीयों का जायजा लेने पहुंचे समस्तीपुर के एडीआरएम जितेंद्र सिंह ने बताया कि वीडियो कॉलफ्रेसिंग के माध्यम से बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरकटियागंज – गौनाहा रेलखंड के बड़ी लाइन का लोकार्पण व उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर बेतिया से करेंगे। एडीआरएम ने बताया कि विद्युतीकरण किए गए रेल खंड का विधिवत उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर गौनाहा रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का।आयोजन किया जाएगा। जिसमें वीडियो कॉलफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री का भाषण व हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन दिखाया जाएगा। गौनाहा स्टेशन का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि गौनाहा स्टेशन व प्लेटफॉर्म का काम बेहतर हैँ। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए प्लेटफार्म पर नल जल की बेहतर व्यवस्था है तथा प्लेटफार्म पर काफी साफ सफाई है। इसके लिए उन्होंने सिधु इंटरप्राइजेज के संवेदक सिधु जी को बधाई दी। कार्यक्रम के आयोजन हेतु बनाए गए पंडाल व मंच का भी सरसरी नजरों से उन्होंने अवलोकन किया। आयोजित किए गए कार्यक्रम की सफलता हेतु एडीआरएम गौनाहा स्टेशन पर कैंप किए हुए हैं। इस मौके पर राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे व बाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार कुशवाहा के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। गौनाहा प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश पासवान, उप प्रमुख राजेश गढ़वाल, गौनाहा मुखिया प्रतिमा देवी सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व गणमान्य जनता सहित आम लोग उपस्थित रहेंगे। बीडीओ शिवजन्म राम, सीओ विवेक कुमार सिंह, बीपीआरओ अन्नपूर्णा कुमारी, आरओ दीपक राम, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सहित गणमान्य लोगों को भी इस अवसर पर आमंत्रित किया गया है।