रंजन कुमार // Facebook Meta की कई सर्विसेज डाउन हो गई हैं. सभी लोगों के फेसबुक अकाउंट खुद से ही लॉग आउट हो रहे हैं. जबकि इंस्टाग्राम के कई फीचर्स काम नहीं कर रही है। जो को 06/03/2024 को बेतिया में प्रधान मंत्री जी को आने को लेकर बंद किया गया है। जब तक यह प्रोग्राम खत्म ना हो जाता तब तक सभी की अकाउंट को बंद रखी जाएगी। प्रोग्राम खत्म होते ही सब Facebook Meta की सर्विसेज डाउन को चालू कर दिया जाएगा।