प्रभात इंडिया न्यूज बगहा से (समीउल्लाह क़ासमी)नगर के विकास के लिए वित्तीय वर्ष 24.25 का बजट मंगलवार को पारित हुआ। नगर सभापति पुष्पा गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बजट सत्र के दौरान नगर के विकास की योजनाओं पर चर्चा हुई एवं सर्वसम्मति से नगर परिषद का बजट पास किया गया। 24. 25 वित्तीय वर्ष में नगर परिषद का बजट 127 करोड़ रूपया हुआ। जो कि पिछले साल की तुलना में करोड़ एक करोड़ रूपया अधिक है। सभापति की अध्यक्षता में आयोजित बजट सत्र का संचालन टाउन प्लानर पदाधिकारी चंदन कुमार के द्वारा किया गया । इस दौरान नगर के विकास के लिए ली गई योजनाओं पर बिंदुवार चर्चा की गई। टाउन प्लानर पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि 24.25 में नगर परिषद में सड़क के निर्माण में 25 करोड़ रूपया, शव दाह के निर्माण में 2 करोड़ रूपया, आवास मद में 15 करोड़ रूपया, फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडर जोन बनाने के लिए 5 करोड रुपए, नगर के रैन बसेरा की सुरक्षा एवं रखरखाव में 3 करोड रुपया, नगर की साफ सफाई में 10 करोड रुपया ,शहर के सौंद्रीकरण के लिए एक करोड रुपया लाइब्रेरी के लिए 2 करोड रुपया का प्रावधान नगर के बजट में लाया गया है। इसके अलावा बजट नगर परिषद के आय में वृद्धि हो इसको लेकर की बजट में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें नगर में होल्डिंग टैक्स वसूली के साथ-साथ नये भवनों निर्माण के लिए नक्शा अनिवार्य किये जाने के प्रस्ताव पर चर्चा किया गया। वहीं बजट सत्र के दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार अनुपस्थित रहे। जिनके कारण बजट सत्र का संचालन चंदन कुमार ने किया। बजट सत्र में प्रतिनिधियों ने विगत वर्ष के बजट का लेखा जोखा लिया जिस पर कई बिंदुओं पर पार्षदो ने अपनी नाराजगी भी व्यव्यक्त की। नगर की सफाई व्यवस्था पर पार्षदों ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी नगर में पूरा कचरो का अंबार रहता है। जिसमें सुधार की जरूरत है। जिसमें शीघ्र सुधार का आश्वासन नगर प्रशासन के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर नगर सभापति पुष्पा गुप्ता, के अलावा उपसभापति रश्मि रंजन, सभापति प्रतिनिधि अमित कुमार उपसभापति प्रतिनिधि रवि रंजन,वार्ड आयुक्त अबू लैस,गोलू मिश्रा, जितेंद्र राव ,अंजली सोनी, मोहम्मद इमरान, संजय यादव, कुन्दन सिंह सहित वार्ड पार्षद मौजूद थे।