प्रभात इंडिया न्यूज बगहा से (समीउल्लाह क़ासमी)।आगामी लोकसभा चुनाव के साथ साथ पीएम नरेंद्र मोदी की बेतिया में बुधवार को होने वाली महा रैली मद्देनजर देखते हुए पुलिस जिला बगहा अंतर्गत थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को देखते हुए सघन वाहन जांच चलाया जा रहा है .जिसमें यातायात पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 14000 रुपए की राजस्व की वसूली किया है जबकि रामनगर थाना की पुलिस ने 10000 हजार , बगहा नगर थाना 8500 एवं धनहा थाना की पुलिस ने 7000 , चौतरवा थाना की पुलिस ने 3500 , व पटखौली थाना पुलिस 4000 हजार रुपए राजस्व की वसूली किया है यानी कुल थानों से कुल 47000 हजार रुपए की वसूली की गई है उक्त जानकारी देते हुए एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पुलिस जिला अंतर्गत सभी थाना अध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है कि थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दीवा , संध्या एवं रात्रि गस्ती के साथ थाना क्षेत्र में प्रवेश करने वाले छोटे-बड़े वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर पहली नजर बनाए रखें साथ ही वाहन जांच कर तलाशी लेते हुए यातायात नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया है जिसके आलोक में जिसके आलोक में यातायात थाना की पुलिस के साथ अन्य थाना पुलिस द्वारा वाहन जांच में कल ₹17000 की राजस्व की वसूली की गई है .