प्रभात इंडिया न्यूज ज़िला ब्यूरो अशुतोष जयसवाल की रिपोर्ट//बगहा पुलिस जिला के नौरंगिया थाना पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त के घर रविवार को इस्तेहार चिस्पाया है।नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सलाउद्दीन अंसारी के घर जरलहिया में नौरंगिया थाना के पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में इस्तेहार चिस्पाया गया है।उन्होंने बताया कि हत्याकांड के नामजद अभियुक्त लगभग एक बर्ष से फरार है तथा पुलिस को चकमा देकर छुप कर रह रहा है।अभियुक्त सलाउद्दीन अंसारी के आत्म समर्पण ससमय नहीं करने पर न्यायालय ने संज्ञान लिया है तथा अभियुक्त के घर इस्तेहार चिस्पाने की आदेश दी है।थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय के आदेश के आलोक में रविवार को नौरंगिया थाना के पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में हत्याकांड के नामजद अभियुक्त सलाउद्दीन अंसारी के घर जरलहिया गांव में इस्तेहार चिस्पाया गया।