प्रभात इंडिया न्यूज चौतरवा से प्रभात कुमार मिश्र की रिपोर्ट//स्थानिय थाना क्षेत्र के पतिलार पंचायत स्थित मां बहुरहिया के स्थल परिसर में भक्तमाल कथा को लेकर आज शहर में सुबह ग्यारह बजे भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कथा वाचक सुश्री नारायणी तिवारी ने बताया कि आज कलश यात्रा मां बहुरहिया मंदिर से निकाली गई। भगवान चारभुजा नाथ मंदिर में विधि विधान से कलश पूजा अर्चना आयोजित की गई। इस दौरान एक सौ एक कलश के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली।कलश यात्रा पतिलार बाजार से निकल कर लक्ष्मीपुर, रतवल रोड, होते हुए रतवल छठिया घाट पहुंची। भक्तमाल कथा चार मार्च से शुरू होकर दस मार्च तक मां बहुरहिया स्थल परिसर में आयोजित की जाएगी।इस दौरान समाजसेवी अशोक राव ने बताया कि भक्तमॉल की कथा में विभिन्न भक्तों की जीवनी को विस्तार से बताया जाएगा।यह कथा संध्या सात बज से शुरू होगी।