5 मार्च से 7 मार्च तक बगहा 2 के सभी हल्का में शिविर का होगा आयोजन।प्रभात इंडिया न्यूज बगहा से (समीउल्लाह क़ासमी)।बटवारा,परिमार्जन सहित भूमि के विभिन्न वादों के हल्का स्तर पर निष्पादन को लेकर प्रत्येक हल्का में राजस्व शिविर का आयोजन होगा। जिसमें बटवारा बाद के आधार पर भूमि का दाखिल खारिज एवं जमाबंदी तय करने के साथ-साथ पर परिमार्जन के तहत छूटे हुए खाता खेसरा एवं रकबा को जमाबंदी में चढ़ाया जाएगा। ताकि भूस्वामियों को इन मामलों में बेवजह परेशान नहीं होना पड़े। इस को लेकर 5 मार्च से 7 मार्च तक अंचल बगहा दो के सभी हल्का में शिविर का आयोजन होगा। इसकी जानकारी देते हुए अंचल बगहा 2 के सीओ उदयन सिंह ने बताया कि सभी हल्का के लिए शिविर का रोस्टर बनाया गया है एवं रोस्टर के अनुसार सभी हल्का कर्मियों को शिविर में मौजूद रहकर लोगों से ऑन द स्पॉट आवेदन लेने का निर्देश दिया गया है ।उन्होंने बताया कि सीरियल में झारखंड के व्यक्तिगत वंशावली के आधार पर भूमि का बंटवारा कर उसका दाखिल खारिज भी किया जाएगा।साथ ही साथ परिमार्जन के कार्यों का भी निष्पादन शिविर में किया जाएगा। सीओ ने बताया कि हल्का में सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार एवं गुरुवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा। सीओ ने बताया कि सभी हल्का कर्मियों को उक्त शिविर में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। अगर किसी हल्का कमी के द्वारा शिविर के मामले में लापरवाही या शिथिलता बरती जाती है तो उन्हें चिन्हित कर उन पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!