प्रभात इंडिया न्यूज बगहा से (समीउल्लाह क़ासमी) स्वास्थ्य विभाग द्वारा फैलेरिया अभियान के तहत शहर से ग्रामीण क्षेत्रों के साथ बाजार कस्बे के चौक चौराहों एवं दुकानों पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा भ्रमण कर फैलेरिया का दावा खिलाया गया उक्त जानकारी देते हुए पी एच सी प्रभारी डॉ राजेश सिंह नीरज ने दी .उन्होंने बताया शुक्रवार को शहर ग्रामीण क्षेत्रों के साथ बगहा दो स्थित रेलवे स्टेशन रोड, चीनी मिल रोड, एवं बस पड़ाव समेत अन्य चौक चौराहों पर फैलेरिया जैसे गंभीर बीमारी से बचाव को लेकर दवा खिलाया गया ताकि एक भी व्यक्ति दवा खाने से वंचित न रहे. इसके साथ ही एस एस बी 65 वी बटालियन में भी मॉप अप राउंड के तहत छूटे हुवे बटालियन को एम डी ए की दवा खिलायी गयी. मौके पर पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अब्दुल्लाह अंसारी डी ए.. जिरा देवी, विद्यावती देवी एवं अन्य आशा कर्मी मौजूद रहे .