सरकारी धर्मककाटा की स्थापना के साथ ईख मूल्य वृद्धि का डिफर दिलाने की मांग। प्रभात इंडिया न्यूज बगहा से (समीउल्लाह क़ासमी)राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ पुलिस जिला बगहा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने किसने की समस्या को लेकर एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह को ज्ञापन सौंप किसानों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग किया है किस जिला अध्यक्ष ने दिए ज्ञापन में लिखा है कि बगहा के किसानों की गन्ना उत्पादन मुख्य खेती है ऐसे में स्थानीय तिरुपति शुगर मिल बगहा द्वारा किसानों के गाना टोल में घाटोली की बार-बार शिकायत रहती है ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर कम से कम दो सरकारी धर्म कांटा का स्थापना कराया जाय साथ ही सरकारी स्तर पर गन्ना किसानों का एक मूल वृद्धि का डिपर भुगतान शीघ्र कराया जाए आदि मांगों को लेकर आदि मांगों को लेकर न्याय की गुहार लगाई है ताकि किसानों को दोहन से बचाया किया जा सके