प्रभात इंडिया न्यूज लौरिया से (प्रियतम कुमार)| प्रखंड के कटैया पंचायत के फुलवरिया गांव के वार्ड संख्या 8 स्थित रामजानकी मंदिर की स्थापना स्वर्गीय फुलेना सिंह के द्वारा वर्ष 1970 में सरकारी भूमि पर कराया गया था। स्थापना वर्ष से ही पूरा गांव सहित मंदिर के स्थापना कराने वाले स्वर्गीय फुलेना सिंह के परिजन मंदिर में पूजा पाठ के साथ ही मंदिर का देख रेख करते आ रहे थे। इधर मंदिर के स्थापना कराने वाले स्वर्गीय फुलेना सिंह के पोता हरिकेश सिंह द्वारा बिगत दिनों मंदिर के देख रेख तथा रंग रोगन करने व मंदिर के शिलापट्ट पर अपने दादा का नाम अंकित करने पर स्थानीय निवासी पप्पू लाल सिंह एवं रमेश सिंह द्वारा हस्तक्षेप किया जा रहा है। जिसमे मंदिर स्थापना करने वाले स्वर्गीय फुलेना सिंह के पोता हरिकेश सिंह द्वारा लौरिया सीओ,को आवेदन देकर मंदिर के रख रखाव तथा मंदिर के शिलापट्ट पर अपने दादा का नाम अंकित करने के लिए लौरिया अंचलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। ताकि मंदिर के रख रखवा के साथ मंदिर की विधि व्यवस्था ठीक तरह से संचालित हो सके।इस सम्बन्ध में अंचलाधिकारी राकेश कुमार राठी ने बताया कि हम अभी कल ही प्रभार लिए है आवेदन देखकर समुचित कारवाई की जायेगी।