प्रभात इंडिया न्यूज बगहा से (समीउल्लाह क़ासमी) बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव में आई जटिलता के निदान को लेकर आयोजित 21 दिवसीय स्किल बर्थ एटेंडेंट एएनएम प्रशिक्षण का बुधवार शाम को समापन हुआ। सभी को बेहतर ढंग से काम करने पर बल दिया गया। सभी एएनएम को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। डीएस डॉ. के.बी.एन.सिंह ने कहा कि आप सब के कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। इस प्रशिक्षण के बाद आप सब और बेहतर काम करेंगी ऐसा हम सब को विश्वास है।प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. के.बी.एन.सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण में अनुमंडल क्षेत्र की अलग अलग सभी पीएचसी से एएनएम शामिल थीं। जिन्हें प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर ये एएनएम अपने अपने पीएचसी पहुंच प्रसव से संबंधित विषय को अन्य एएनएम से साझा करेंगी। जिससे प्रसव में आने वाली जटिलताओं में बहुत हद तक सहूलियत मिलेगी। आधुनिक ढंग से सभी को सुरक्षित प्रसव की जानकारी उपलब्ध कराया गया है। इससे सुरक्षित प्रसव से नवजातों की मृत्यु दर में कमी आएगी। प्रशिक्षण प्राप्त एक दर्जन एएनएम को दिया गया प्रमाण पत्र । बताते चलें कि पूर्व में एक बैच को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। यह दूसरे बैच् का प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!