प्रभात इंडिया न्यूज बागहा से  (समीउल्लाह क़ासमी) पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर बुधवार को एसपी सुशांत कुमार सरोज ने आदर्श नगर थाना में पुलिस पदाधिकारियों महिला व पुलिस जवानों को बिहार पुलिस द्वारा घोषित पांच प्रण का संकल्प दिलवाया . एसपी ने स्वयं शपथ पत्र पढ़कर पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई.इस दौरान एसपी ने शपथ के दौरान महिला अपराध,महिला अपराध के विरोध सुनवाई व कार्रवाई करना, गांव मोहल्ले का संवेक्षण करना, लोगों को पुलिस ग्रुप से वार्डस एप से जोड़ना, रंगदरी के विरुद्ध , भ्र्ष्टाचार को रोकना , आधिकारिक पद का दुरूपयोग, पुलिस स्टेशन का रख रखाव, सीसीटीवी से निगरानी करना, सक्रिय अपराधियों का 24 घंटा निगरानी करना आदि शामिल रहा . एसपी ने बताया की पांच प्रण जनता की बेहतर सेवा के लिए लिया गया हैं . इसे प्रमुखता के साथ अमल में लाना हैं . मौक पर पुलिस निरीक्षक संजय कुमार पाठक ,नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारी पुलिस कर्मी आदि शामिल रहे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!