प्रभात इंडिया न्यूज प्रमंडल एडिटर बेतिया (सोनू भारद्वाज)पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय वृंदावन में विज्ञान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में प्राचार्य हरि लाल ने डॉ सी वी यह रमण के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। प्राचार्य हरि लाल ने कहा कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक क्रियाकलापों के माध्यम से विद्यार्थियों के मस्तिष्क का विकास एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है। कार्यक्रम के संयोजक जवाहर नवोदय विद्यालय के विज्ञान शिक्षक विश्व मोहन प्रसाद ने कहा कि विज्ञान के दैनिक जीवन के अनुप्रयोगों से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोंच का विकास होता है एवं वैज्ञानिक क्षमता विकसित होती है।जवाहर नवोदय विद्यालय के विज्ञान शिक्षक विश्व मोहन प्रसाद ने बताया कि इस अवसर पर अनेकों वैज्ञानिक प्रयोग की प्रदर्शनी, क्विज, भाषण तथा चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय के भौतिक विज्ञान शिक्षक रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि वैज्ञानिक प्रयोगों से विद्यार्थियों में खोजी प्रवृत्ति एवं वैज्ञानिक क्षमता का विकास होता है। कक्षा नौवी के छात्र आशुतोष कुमार ने रमन प्रभाव पर प्रकाश डाला। कक्षा सातवीं के छात्र राजा बाबू ने डॉ सी वी रमण के जीवन एवं विज्ञान दिवस पर भाषण दिया। कक्षा सातवीं के छात्र रविराज एवं अनीस कुमार, कक्षा दसवीं की छात्रा साक्षी कुमारी मिश्रा एवं अक्षिता आनन्द , कक्षा दसवीं के छात्र आयुष कुमार ने वैज्ञानिक प्रयोग दिखाया । कक्षा आठवीं के छात्र मुन्नु भारती ने चित्र के द्वारा मानव जीवन एवं विज्ञान को दिखाया। सभा का संचालन जवाहर नवोदय विद्यालय के विज्ञान शिक्षक विश्व मोहन प्रसाद ने किया। जवाहर नवोदय विद्यालय की रसायन विज्ञान शिक्षिका सोनम सिंघल ने दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला। जवाहर नवोदय विद्यालय के जीव विज्ञान शिक्षक अजय कुमार ने प्रकृति एवं वैज्ञानिक गतिविधि पर प्रकाश डाला। सभा के अन्त में जीव विज्ञान शिक्षक अजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!