प्रभात इंडिया न्यूज बगहा से (समीउल्लाह क़ासमी) अनुमण्डल पदाधिकारी डॉ अनुपमा सिंह ने गुरुवार को श्री आदर्श पशु गौशाला मन्दिर बगहा एक में प्रशासनिक स्तर पर रखे गए पशुओं का निरीक्षण किया . और पशुओं के भोजन के लिए दाना पानी व स्वास्थ्य की जानकारी ली. और गौशाला के सचिव स्वामी पद्मेश से आवश्यक जानकारी लिया और कहा कि हर हाल मे पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य को देखते हुए समय समय पर भोजन व स्वास्थ्य जांच कराते हुए संचालन करने का निर्देश दिया.गौरतलब हो कि पिछले दिनों चौतरवा थाना क्षेत्र के पडरी गांव से पुलिस ने पशु क्रूरता मामले में 64 गाय बछड़े को पुलिस ने बरामद कर सुरक्षित रख रखाव के लिए आदर्श गौशाला मंदिर बगहा एक में रखा गया है।बता दे कि प्रशासनिक आदेश के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा श्री आदर्श गौ मन्दिर बगहा में 25 फरवरी को मवेशियों के चारा-पानी एवं देख-रेख के लिए भेज दिया गया . जिसको लेकर एस डी एम द्वारा पशुओं के दाना पानी एवं उपचार से समुचित व्यवस्था उपलब्ध हो जिसको लेकर जायजा लिया गया. निरीक्षण के दौरान कुछ बीमार पशुओं की शिकायत मिली तो पशु चिकित्सक द्वारा बीमार पशुओं का इलाज समय से किया जा रहा है . वही गौशाला के द्वारा चारा, पुआल , पानी इत्यादि का समुचित व्यवस्था किया जा रहा है .एडीएम ने गौशाला सचिव को दाना पानी के समुचित व्यवस्था रखने का निर्देश दिए . साथ ही पशुपालन पदाधिकारी को समय-समय पर देख-रेख करने एवं दवा की कोई कमी न हो का निर्देश दिए . सरकार के द्वारा पशु क्रुरता में मवेशियों पर होने वाले खर्च को नियमानुसार उपलब्ध करा दिया जाएगा .