प्रभात इंडिया न्यूज प्रमंडल एडिटर (सोनू भारतद्वाज)।अनुभव की कमी कहें या कार्य में रुचि नहीं रखना। जब की पूर्व में ही संबंधित कार्यपालक अभियंताओं द्वारा अधीक्षण अभियंता को पत्र किया जा चुका है प्रषित है मामला तरहूत नहर अचल बेतिया का चौकिया नहीं या मामला हकीकत में प्रकाश में तब आया जब मौसमी मजदूरो ने अधीक्षण अभियंता के कार्यालय इस मामले को लेकर मौसमी मजदूरों ने अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौपा दिए गए पत्र में मौसमी मजदूरों ने उल्लेख किया मुख्य अभियंता सिंचाई सृजन जल संसाधन विभाग मोतिहारी के पत्र में लिखते हुए प्रतिलिपि कार्यालय को दी गई है भवदीय द्वारा इस पत्र में उल्लेख किया गया है कि मौसमी दैनिक वेतन भोगी मजदूरों को 12 महीना के लिए रखने पर उनके नियमितीकरण का दायित्व में भी परिवर्तन करना होगा । स्थिति को देखते हुए निर्णय ले सकते है कि कार्यपालक अभियंता तिरहुत नहर प्रमंडल दो के पत्र संख्या 1157 ,8 नवंबर 23 और कार्यपालक अभियंता तिरहुत नहर प्रमंडल के पत्रांक 1280 ,7 दिसंबर 23, कार्यपालक अभियंता का दोन नहर प्रमंडल रामनगर का पत्र संख्या 166 ,20 जनवरी 24 सभी पत्रों को देखते हुए अपने स्तर से मुख्य अभियंता मोतिहारी को अनुशंसा कर भेजने के संदर्भ में आगे दिए गए आवेदन में बताया है की मुख्य अभियंता मोतिहारी के पत्रांक 2263 दिनांक 30 सितंबर 23 के अनुसार कार्यपालक अभियंता तिरहुत नहर प्रमंडल दो, प्रमंडल एक ,दोन नहर प्रमंडल रामनगर इन सभी कार्यपालक अभियंता को लिखित एवं पत्र अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में दिया जा चुका है लेकिन उक्त पत्र के आलोक में अधीक्षण अभियंता के द्वारा विभाग को नहीं भेजा जा रहा है उनके टेबल पर शोभा बढ़ा रही है। इस मौके पर लाल बाबू गिरी अध्यक्ष ,राजकुमार पुनर देव यादव, राजेश प्रसाद, चंदन कुमार, अभय कुमार, राजेश यादव, मदन यादव, शत्रुघन राम ,अंबिका राम, भोला प्रसाद, मुन्ना मियां, प्रभु राम, संजय कुमार ,उदय शर्मा ,शंकर प्रसाद, उमेश राव, प्रमोद बैठा, मनोज यादव, असलम खान आदि का नाम शामिल है। इस संदर्भ में अधीक्षण अभियंता ने दिए गए मौसमी मजदूर के पात्रों को वापस कर दिया और कहा कि कार्यपालक अभियंता का अनुशंसा कराकर कार्यालय में आए। जबकि पूर्व में ही संबंधित कार्यपालक अभियंता का पत्र उनके कार्यालय को प्रेषित किया जा चुका है।