प्रभात इंडिया न्यूज़/मधुबनी, अजय सिंह चंदेल।

बुधवार को प्रखंड कृषि कार्यालय मधुबनी में सप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया ये बैठक प्रखंड कृषि पदाधिकारी रविन्द्र कुशवाहा के अध्यक्षता में हुई जिसमें सभी योजनाओं का समीक्षा किया गया।आज माननीय प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सोलवी क़िस्त भेजा जायेगा,इस अवसर पर प्रत्येक पंचायत में किसान पीएम उत्सव दिवस के रूप में मानाने के निदेश दिया गया।। तथा गरमा मूंग प्रखंड कृषि कार्यालय को प्राप्त हो चुका है सभी कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार को निर्देश दिया गया कि अपने अपने पंचायत के लध्य के अनुसार सही किसानों का चयन कर बीज का उठाव करना सुनिश्चित करें तथा सभी कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार को निर्देश दिया गया कि अपने अपने पंचायत के मूंग का वितरण स्वयं उपस्थित होकर सही किसानों को बीज दिलवाने में सहयोग करें तथा 100%धरातल पर लगाने वाले किसान को ही बीज उपलब्ध करवाए।आज के बैठक में कृषि समन्वयक श्जितेन्द्र सिंह, मुकेश यादव, रामनरेश सिंह किसान सलाहकार -रामराज सिंह, मणिन्द कुमार, राजेश साह, वृजेश यादव, आदित्य कुमार,बुधई राम, गोरखमल सहनी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!