प्रभात इंडिया न्यूज़/पश्चिम चम्पारण सोनू भारद्वाज
जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न।
स्वीप गतिविधि के तहत संचालित किये जाने वाले विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का अनिवार्य रूप से डॉक्यूमेंटेशन कराने का निर्देश।
बेतिया (सोनू भारद्वाज)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को और अधिक तेज गति से क्रियान्वित करने हेतु बैठक सम्पन्न हुयी। जिले के अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करें, इस हेतु विचार-विमर्श हुआ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी लोकसभा आम निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करें इस हेतु कारगर कार्रवाई करने की आवश्यकता है। शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित किया जाना है। पूर्व के चुनावों में जिन क्षेत्रों में वोटिंग परसेंटेज कम रहा है, वहां अधिक फोकस करने की आवश्यकता है। ऐसे क्षेत्रों में विशेष अभियान संचालित किया जाय।
उन्होंने निर्देश दिया कि शिक्षा, आइसीडीएस, कल्याण, स्वास्थ्य, जीविका, बैंकिंग आदि विभाग इस हेतु तीव्र गति से कार्य करें। मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए जिलास्तर से लेकर पंचायत स्तर तक जागरूकता अभियान चलाने हेतु कार्ययोजना तैयार करें। जागरूकता कार्यक्रम में रैली, प्रभातफेरी, हाउस-टू-हाउस विजिट, रंगोली, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, दीवाल लेखन, जागरूकता संदेश, जागरूकता मोहर, बैनर, फ्लेक्स, होर्डिंग, सोशल मीडिया आदि को शामिल किया जाय।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बैंक सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बैनर, फ्लेक्स का अधिष्ठापन कराया जाय। विद्यालयों/कॉलेजों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया जाय। केबल ऑपरेटर, सिनेमाघरों के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूकत एवं प्रेरित किया जाय।
उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में स्वीप गतिविधि के तहत संचालित किये जाने वाले विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का डॉक्यूमेंटेशन अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही एक व्हाट्सअप ग्रुप भी क्रिएट किया जाय जिसमें प्रत्येक दिन की गतिविधि से संबंधित फोटोग्राफ, वीडियो आदि शेयर किया जाय।
ज्ञातव्य हो कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण द्वारा जिले के सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्षों, सचिवों सहित माननीय जनप्रतिनिधिगणों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे भी अपने स्तर से मतदाताओं को मत का प्रयोग करने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करने में अपनी सहभागिता दें। साथ ही जिलेवासियों से भी अपील की गयी है कि आगामी लोकसभा निर्वाचन में जिले के सभी मतदाता अपने-अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार, उप निर्वाचन पदधिकारी, लालबहादुर राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, यशलोक रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, रजनीकांत प्रवीण, जिला कल्याण पदाधिकारी, कमलेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन, डॉ0 श्रीकांत दूबे, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अमरेन्द्र कुमार, एलडीएम, सतीश कुमार, डीपीओ, आइसीडीएस, कविता रानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।