रंजन कुमार की रिपोर्ट नरकटियागंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आधार सेंटर पर लिंक नही रहने से दूर दराज से ग्रामीणों को काफी परेशानी हुई। आधार से संबंधित समस्या को लेकर पहुंचे फुलवरिया निवासी सद्दाम आलम, तबरेज आलम, कोइरगावा के नवीन कुमार, हरनहिया के भरोश कुमार, जमुनिया के आर्यन कुमार तिवारी, केसरिया के रामाशीष शर्मा, राजमती देवी आदि ने बताया कि आधार से संबंधित समस्या को लेकर वे लोग दूसरी बार आए है। लेकिन यहां आने पर आधार केंद्र पर मौजूद ऑपरेटर द्वारा बोला गया कि लिंक नहीं है। वहीं आधार सेंटर के संचालक संदीप कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लिंक काफी डिस्टर्ब चल रहा है। तीन दिन बाद सेंटर खुला, लेकिन लिंक नहीं रहने की वजह से काम नहीं हो सका।