प्रभात इंडिया न्यूज भितहा से (प्रभुनाथ यादव)भितहा पुलिस को शराब के विरूद्ध कार्यवाही में बहुत बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर बिनही चेकपोस्ट से 585 पीस बंटी बबली देसी शराब फ्रूटी पैक, कुल मात्रा 117 लीटर तथा बाईक के साथ तस्कर अनिल यादव पिता राजेंद्र यादव ग्राम रुपही यादव टोला थाना भितहां को गिरफ्तार किया गया। वहीं थानाध्यक्ष के अनुसार एक अभियुक्त एक अन्य बाईक छोड़कर फरार हो गया।फरार होने वाले दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।वहीं बीती रात बिनहीं यूपी -बिहार सीमा पर अवस्थित बिनही चेक पोस्ट से चार पीस बंटी बबली देशी शराब के साथ अनु कुमार पिता शारदा राम ग्राम डीही पकड़ी बलुअड़वा थाना भितहा को भी गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त दोनों मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें भितहा कांड संख्या 19/2024 एवं 20/2024 दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों को बगहा कोर्ट भेजा गया। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती मार्गों सहित अन्य सभी जगहों पर पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है । किसी तरह के मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त लोगों के विरुद्ध शख्त कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!