लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है भाजपा- सुनील कुमार यादव।पश्चिम चम्पारण से जनविश्वास महारैली में 10 हजार लोग लेगें भाग- भाकपा माले।प्रभात इंडिया न्यूज बेतिया प्रमंडल एडिटर ( सोनू भारद्वाज)3 मार्च को पटना में हो रही महागठबंधन के आह्वान पर जनविश्वास महारैली कि तैयारी में भाकपा माले ने जन संवाद यात्रा कर जगह जगह नुकड़ सभा कर रहीं हैं। इस दौरान जौकटिया, पिपरा चौक पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य सुनील कुमार यादव ने कहा मोदी सरकार किसानों और मजदूरों के आन्दोलन पर क्रूरतापूर्वक दमन और हत्या कर रही है जिसको कडें शब्दों में निंदनीय करते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों पर जो दमन कर रहीं हैं इसका जवाब 2024 लोकसभा चुनाव में जनता देगी,

आगे कहा कि देश में भाजपा विपक्ष मुक्त सरकार चलाना चाह रही है जो बिल्कुल लोकतंत्र विरोधी हैं और भाजपा का यह कार्यवाही जनता पर तानाशाह शासन थोपने की है, विपक्षी दलों के नेताओं को इडी, सीबीआई,जेल और यातना के जरिए खत्म कर रही है जो न्यायिक संहार है, भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने पर तुली हुई है।उन्होंने कहा बिहार के भोजपुर जिले के भाकपा-माले के लोकप्रिय विधायक मनोज मंजिल सहित 23 पार्टी कार्यकर्ताओं को एक झूठे मुकदमे फंसा कर आजीवन कारावास की साजा करवा दिया गया है वहीं दूसरी तरफ गरीबों दलितों के जनसंहार करने वाले हत्यारे सामंती लोगो छूटा घुम रहा है भाजपा नफरत, झूठ, लूट, और बर्बरता के एजेंडे के साथ देश और बिहार को तबाह करने पर अमादा है भाजपा के तानाशाही के खिलाफ भाकपा-माले ने 21–27 फरवरी तक बिहार की जनता लड़ेगी – तानाशाही हारेगी, जनसंवाद अभियान चला रही है सैकड़ों गांवों में और दर्जनों पंचायतों और मुहल्लो – वार्डों में बैठकें चल रही है। पश्चिम चम्पारण से 10 हजार की संख्या मे 3 मार्च को जन विश्वास महारैली में शामिल होगें। सभा में ठाकुर पटेल, रामचन्द्र यादव, देवकी राम, शिव पुजन राम, आदि नेताओं ने भी सभा को सम्बोधित किया।

सुनील कुमार यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!