प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां दुर्गेश कुमार गुप्ता
भितहा भाजपा के युवा नेता परितोष राय भाजपा छोड़कर लोजपा में शामिल हो गये।जिसकी जानकारी देते हुए लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष वीरेन्द्र पटेल ने बताया कि श्री राय भाजपा जिला युवा मोर्चा के जिला महामंत्री थे जिन्होंने अपनी राजी खुशी से मेरे उपस्थिति में पार्टी कि सदस्यता ग्रहण कि जिसमें पार्टी जिलाध्यक्ष दीपक मालाकार और प्रदेश महासचिव सह पार्टी पुलिस जिला बगहा प्रभारी अशोक मिश्र द्वारा श्री राय को पार्टी द्वारा बड़ी जवाबदेही सौंपते हुए जिला संगठन मंत्री का प्रभार सौंपा गया है।वही श्री राय ने बताया कि हम अपनी स्वेच्छा से भाजपा को छोड़कर लोजपा में शामिल हुआ हु। पार्टी द्वारा मुझे जो जवाबदेही सौंपी गयी है उसे पुरी इमानदारी से निभाउंगा।