प्रभात इंडिया न्यूज बगहा से (समीउल्लाह क़ासमी) नगर के पटखौली व शास्त्री नगर मुंहल्ला में सोमवार की देर शाम अलग-अलग विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला समेत दो लोग जख्मी हो गए परिजनों द्वारा घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक डॉक्टर अरुण कुमार ने घायलों की प्राथमिक उपचार किया चिकित्सक ने बताया कि घायलों की उपचार के बाद दोनों की स्थिति सामान्य है उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान पटखौली मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय प्रयाग साह एवम शास्त्री नगर मुंहल्ला निवासी रतन पटेल की पत्नी संध्या देवी के रूप में हुई है फिलहाल सभी खतरा से बाहर है