• प्रखंड अध्यक्ष बिक्रमा चौधरी क्या अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक

रंजन कुमार गौनाहा / प्रखण्ड अंतगर्त्त मंगलवार को जदयू प्रदेश पार्टी के निर्देशानुसार प्रखण्ड संगठन की एक बैठक की गई। बैठक कि अध्यक्षता जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष बिक्रमा चौधरी के द्वारा किया गया। वही बगहा जिला संगठन प्रभारी राजकिशोर ठाकुर के उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसमे प्रत्येक बुथ पर बीएलओ एव बुथ कमिटी बनाने के लिए कार्यकता साथियों को फार्म उपलब्ध कराया गया। बैठक में जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरज सहनी, विधान सभा प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद, भीखारी माझी, सँजय चौधरी, रामराज महतो, उदयभान गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, ज्ञानेश्वर चौबे सुर्दशन राम, राजदेव काजी, प्रमोद साह, सोवालाल महतो, शिवजी साह उर्फ टिक्का नेता, दीनेश्वर यादव, चौधरी संजय निशाद, राजाराम महतो, रामनगर प्रखण्ड नगर उपाध्यक्ष अजित गुप्ता, ओमप्रकाश चौधरी आदी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!